Home Uncategorized रामलीला के वस्त्रों को जल प्रवाह करने के लिये जत्था श्री कालेश्वर...

रामलीला के वस्त्रों को जल प्रवाह करने के लिये जत्था श्री कालेश्वर महादेव रवाना

114
0

रामलीला के वस्त्रों को जल प्रवाह करने के लिये जत्था श्री कालेश्वर महादेव रवाना

 

फगवाड़ा ( डॉ रमन) कौमी सेवक रामलीला एवं त्योहार कमेटी श्री हनुमानगढ़ी फगवाड़ा की ओर से रामलीला एवं दशहरा उत्सव के सफल आयोजन के पश्चात प्रयोग में लाई गई पवित्र पोषाकें जल प्रवाह करने के लिये एक जत्था श्री कालेश्वर महादेव (हि.प्र.) के लिये रवाना हुआ। इस जत्थे को रवाना करते हुए कमेटी चेयरमैन बलदेव राज शर्मा और प्रधान इन्द्रजीत करवल ने बताया कि हर वर्ष राम लीला और दशहरा उत्सव के दौरान पात्रों द्वारा प्रयोग में लाए जाने वाले वस्त्रों को जल प्रवाह किया जाता है। इस बार कमेटी के उप प्रधान रविन्द्र शर्मा एडवोकेट, राम लीला के डायरैक्टर नरिन्द्र शर्मा निंदी व किशोर हीर के नेतृत्व में जल प्रवाह के लिये श्री कालेश्वर महादेव रवाना हुए जत्थे में अशोक कुमार, दविन्द्र सुमन बब्बी, मनप्रीत संधू, राम सिंह, हरीश कुमार, हरमन, कृष्णा, परमजीत कुमार, रमेश गुप्ता शामिल थे। जत्थे की रवानगी के अवसर पर कमेटी के सरपरस्त तरसेम लाल सुमन, उप प्रधान दीपक भारद्वाज, महासचिव राजेश शर्मा, कोषाध्यक्ष विक्रम शर्मा, सनी शर्मा, गौरव शर्मा, विनय कौशल, पारस भारद्वाज, निशांत शर्मा आदि उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here