शिव सेना पंजाब ने हिंदू-सिख विंग नेता के घर बोतल बम से हमले को बताया चिंतनीय
हमलावरों के खिलाफ हो कड़ी कानूनी कार्रवाई : करवल/पलटा
फगवाड़ा (डॉ रमन )
मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों द्वारा शनिवार को लुधियाना के माडल टाऊन एक्सटेंशन स्थित शिवसेना हिंदू-सिख विंग के राष्ट्रीय प्रधान हरकीरत सिंह खुराना के घर पर पैट्रोल बम से हमलेकी कड़ी निंदा करते हुए शिव सेना पंजाब ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। आज यहां वार्तालाप में शिव सेना के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्रजीत करवल, राजेश पलटा, प्रदेश प्रवक्ता विपन शर्मा, रवि दत्त, व्यापार सैल प्रमुख अशोक अहूजा, सिटी प्रधान अंकुर बेदी के अलावा बब्बू चोपड़ा एवं विनोद गुप्ता ने कहा कि दीवाली के दिनों में जब पंजाब भर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध हैं, तो इस तरह की घटना वो भी लुधियाना जैसे महानगर के पाश क्षेत्र में होना पंजाब सरकार के सुरक्षा संबंधी दावों की पोल खोलने वाली घटना है। उन्होंने कहा कि सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज में 3 मोटरसाइकिल सवार युवक बोतल को आग लगा कर फैंकते हुए साफ नजर आ रहे हैं, जिनकी पहचान करके तुरंत गिरफ्तार किया जाये। करवल एवं पलटा ने रोष भरे लहजे में कहा कि 15 दिन में हिन्दू नेता के घर पर हमले की यह दूसरी वारदात है। इससे पहले हैबोवल में भी शिव सेना नेता योगेश बख्शी के घर पर इसी तरह से हमला हुआ था। उन्होंने इस तरह की घटनाओं को हिन्दू-सिख एकता में दरार डालने की सोची-समझी साजिश और इस एकता के समर्थक हिन्दू-सिखों में दहशत पैदा करने की कोशिश का हिस्सा करार देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में जहां असामाजिक तत्वों के मन में पुलिस और सरकार का भय है वहीं पंजाब में खालिस्तानी तत्वों और गैंगस्टरों की गतिविधियों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जो प्रदेश की अमन शांति के लिये खतरनाक है। इस अवसर पर विनय कौशल, बब्बी गोस्वामी, अश्वनी शर्मा, मनोज टण्डन, मुनीष कंडा, बिल्ला, दिनेश बांसल आदि उपस्थित थे






































