Home Uncategorized डोनल्ड ट्रंप की बंपर जीत में अमेरिका के हिन्दू समुदाय की बड़ी...

डोनल्ड ट्रंप की बंपर जीत में अमेरिका के हिन्दू समुदाय की बड़ी भूमिका : करवल/पलटा

123
0

डोनल्ड ट्रंप की बंपर जीत में अमेरिका के हिन्दू समुदाय की बड़ी भूमिका : करवल/पलटा

कहा: विश्व भर के हिन्दुओं की सुरक्षा में सहयोग दे अमेरिका

फगवाड़ा (डॉ रमन ) शिव सेना पंजाब ने डोनल्ड ट्रंप को दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति बनने पर शुभकामनाएं दी हैं आज यहां वार्तालाप में शिव सेना पंजाब के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्रजीत करवल एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश पलटा ने कहा कि डोनल्ड ट्रंप की जीत में अमेरिका में रहने वाले हिन्दू समुदाय की बड़ी भूमिका है। इसलिए अब समय है कि ट्रंप अपने प्रभाव का प्रयोग करके पड़ोसी कनाडा सहित बांगलादेश और पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिन्दुओं के साथ हो रही हिंसा तथा अत्याचार की घटनाओं को बंद करवायें करवल और पलटा ने कहा कि कनाडा के ब्रैम्पटन में खालिस्तानी अलगाववादियों द्वारा हिंदू सभा मंदिर को निशाना बनाए जाने की घटना बहुत ही निंदनीय है भारतीय दूतावास की ओर से वहां कैंप लगाने की सूचना 3 दिन पहले कनाडा सरकार को दिये जाने के बावजूद खालिस्तान समर्थक सिख सहयोगियों के दबाव में ट्रूडो सरकार ने जानबूझ कर सुरक्षा को नजरअंदाज किया हालांकि 31 अक्टूबर को दिवाली पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने बयान में कहा था कि भारतीय-कनाडाई कनाडा का सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि कनाडा की धरती पर हिंदू सबसे अच्छे प्रवासी हैं कनाडा में रहने वाले हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे ताकि वे स्वतंत्र रूप से और गर्व के साथ अपने धर्म का पालन कर सकें। उन्होंने हिन्दुओं पर हमले को एक जघन्य धार्मिक अपराध बताया और कहा कि ऐसे कृत्य न्याय और धार्मिक सिद्धांतों का उल्लंघन हैं शिव सेना नेताओं ने जहां कनाडा सरकार से धार्मिक स्थलों को ऐसे हमलों से बचाने और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है वहीं डोनल्ड ट्रंप से भी हिन्दुओं के प्रति अब तक दिखाये अपने प्यार और सम्मान को ध्यान में रखते हुए विश्व की सुपर पावर होने के नाते कनाडा तथा अन्य देशों में हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित बनाने में भारत सरकार का सहयोग करने का आह्वान किया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here