Home Uncategorized धान की लिफ्टिंग न होने से आढ़ती, किसान और मजदूर हो रहे...

धान की लिफ्टिंग न होने से आढ़ती, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : नरेश भारद्वाज

92
0

धान की लिफ्टिंग न होने से आढ़ती, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : नरेश भारद्वाज
कहा: मौसम खराब हुआ तो नुकसान की जिम्मेवारी किसकी

फगवाड़ा (डॉ रमन ) सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा मंडियों में खरीद कर रखी धान की लिफ्टिंग न करवाये जाने से आढ़ती ही नहीं बल्कि किसान और मजदूर भी बहुत परेशान हो रहे हैं। यह बात आढ़ती एसोसिएशन जिला कपूरथला के प्रधान नरेश भारद्वाज ने आज यहां वार्तालाप में कही है। उन्होंने बताया कि फगवाड़ा की मुख्य अनाज मंडी से मात्र 40 से 45 प्रतिशत लिफ्टिंग का काम ही अभी तक निपटाया गया है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों की मंडियों में तो इतनी लिफ्टिंग भी नहीं हुई है। सरकारी कागजों में जो लिफ्टिंग दिखाई जा रही है, उसमें से अधिकांश लिफ्टिंग तो शैलर मालिकों ने मंडियों में खोली अपनी दुकानों से ही करवाई है। जिससे मंडियों में धान की बोरियों के बड़े अंबार लगे हुए हैं। किसानों की नई फसल रखने के लिये रत्ती भर जगह नहीं है। यहां तक कि आढ़तियों को अपने खर्च पर प्रति बोरी कई गुणा अधिक लेबर का भुगतान करने की मजबूरी है जिससे आढ़तियों को भारी नुक्सान हो रहा है और इस नुकसान की भरपाई किसी के द्वारा नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि आढ़ती को महज 46 रुपए प्रति क्विंटल का भुगतान मिलता है जिसमें से 10 से 15 रुपए उठवाई के निकाल कर लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। उन्होंने इसके लिये सीधे तौर पर पंजाब सरकार के कुप्रबंधों को जिम्मेवार ठहराया। नरेश भारद्वाज ने तल्ख लहजे में कहा कि पंजाब सरकार की नलायकी की वजह से इस बार धान के सीजन में जिमींदारों, आढ़तियों और मजदूरों को बहुत ज्यादा परेशान होना पड़ रहा है। सरकार की बेपरवाह कार्यशैली के चलते प्रशासनिक अधिकारी भी बेबस नजर आते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान से सीधा सवाल भी किया कि यदि अचानक मौसम खराब हो गया तो खुले आसमान के नीचे पड़ी हजारों बोरी धान को खराब होने से बचाने के लिये सरकारी स्तर पर क्या प्रबंध किये गये हैं? आंधी, तुफान या भारी बरसात में फसल खराब हुई तो क्या सरकार उसकी भरपाई करेगी? इस अवसर पर परवेश गुप्ता, विनीत सूद, जसवंत राय मेहता, चन्द्रमोहन सोना, प्रमोद दुग्गल, अश्वनी कुमार, अनिल गुप्ता, अमित अरोड़ा, जसविन्द्र सिंह घुम्मण, परगट सिंह समरा, तेजस्वी भारद्वाज, बलजीत सिंह पलाही आदि उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here