मन्दिर में श्रद्धालुओं पर लाठियां बरसाना कनाडा के खालिस्तानियों की कायरता : रमन शर्मा
कहा : हिन्दुओं की रक्षा करने में विफल रही ट्रूडो सरकार
फगवाड़ा ( डॉ रमन ) कनाडा के शहर ब्रैम्पटन में जहरीली मानसिकता से ग्रस्त खालिस्तानियों ने एक बार फिर हिंदुओं के प्रति नफरत भरी मानसिकता का सबूत दिया है। यह बात शिव सेना यू.बी.टी. के सिटी प्रधान रमन शर्मा ने कनाडा में हिन्दू सभा मन्दिर पर हमले की कड़ी निंदा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कनाडा में बार-बार हिन्दू आस्था पर हमला हो रहा है। इस बार खालिस्तान समर्थकों ने ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर को निशाना बनाया लेकिन प्रधानमंत्री ट्रूडो क्षेत्रिय पुलिस की तारीफ करके घिनौनी हरकत पर लीपापोती करने की कोशिश कर रहे हैं जबकि मीडिया रिपोर्ट है कि पुलिस मूकदर्शक बनी रही। उन्होंने कहा कि हिंदू समुदाय के न केवल पुरुष श्रद्धालुओं बल्कि महिलाओं और बच्चों को भी आतंकित करके लाठियां बरसाई गई, जो कि सर्वथा निंदनीय है। उन्होंने जहां कनाडा के समूह निवासियों से आगामी चुनाव में ट्रूडो को करारी हार देकर कनाडा की छवि को खराब होने से बचाने की अपील की, वहीं भारत सरकार से भी कनाडा के राष्ट्र प्रेमी भारतीय समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। रमन शर्मा ने कहा कि कनाडा में भारत से बड़ी संख्या में छात्र पढऩे जाते हैं। उनके माता-पिता भी अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं। कनाडा की अर्थव्यवस्था में भारत की बड़ी भूमिका है लेकिन कनाडा की मोजूदा सरकार भारत विरोधी ताकतों को खुली छूट देकर अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मारने का काम कर रही है जिसका अंतत: कनाडा को ही नुकसान होगा। शिव सेना नेता ने कहा कि कनाडा खालिस्तानी चरमपंथियों के लिए सुरक्षित जगह बन गया है। ट्रूडो सरकार कनाडा के हिंदुओं की रक्षा करने में विफल साबित हो रही है






































