
जालंधर (वरिंदर सिंह )जालंधर: वेस्ट हलके में चोरी की घटनाओं का ग्राफ एक बार फिर से बढ़ना शुरू हो गया। वहीं ताजा मामला काला सिंघा रोड़ ग्रीन एवन्यू से सामने आया है, जहां दीवार का कुछ हिस्सा तोड़कर प्रॉपर्टी डीलर की दुकान से चोरी करके चोर फरार हो गए। दुकान की तिजौरी से चोर 1500 रुपए लेकर फरार हो गए। वहीं मामले की जानकारी देते हुए प्रॉपर्टी डीलर विक्की हंस ने बताया कि रात 8 बजे वह दुकान बंद करके चले गए थे। प्रॉपर्टी डीलर ने कहा कि आज सुबह जब वह दुकान पर आया तो देखा कि दुकान के साथ खाली प्लाट की ओर से चोरों ने दीवार का कुछ हिस्सा तोड़ा हुआ था और वह दुकान में घुसकर तिजौरी से 1500 रुपए लेकर फरार हो गए। डीलर का कहना है कि घटना के दौरान गनीमत यह रही कि पैसे ज्यादा नहीं पड़े हुए थे और चोर एलसीडी सहित अन्य सामान नहीं लेकर गए। डीलर ने कहा कि इस घटना के दौरान भारी नुकसान भी हो सकता था। घटना की सूचना थाना 5 की पुलिस को दे दी है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए एएसआई प्रेमपाल ने कहा कि उन्हें चोरी की सूचना मिली थी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे तो देखा कुछ अज्ञात लुटेरे दुकान के साथ लगते खाली प्लाट की ओर से दीवार तोड़कर दुकान में घुसे और दुकान से 1500 रुपए लेकर फरार हो गए। एएसआई ने कहा कि पीड़ित के बयान दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।






































