सुखविंदर कौर बबल को वार्ड नंबर 51 के इलाका वासियों ने दिलाया जीत का आश्वासन कहा

सुखविंदर कौर बबल ने पार्षद की टिकट के लिए वार्ड नंबर 51 से ठोकी दावेदारी,अप्लाई की टिकट
जालंधर : ( वरिंदर सिंह ) सुखविंदर कौर बबल को वार्ड नंबर 51 के इलाका वासियों ने दिलाया जीत का आश्वाशन कहा कि हमारे वार्ड के हरमन प्यारे नेता बब्बल जो हमेशा हमारे दुःख सुख में हमारे साथ खड़े हो जाते हैं अब हमारी बारी है कि हम उनके साथ खड़े होकर उन्हें पार्षद बनाए ताकि आने वाले समय में भी वह हमारा काम पहल के आधार पर कर सके
जालंधर नगर निगम चुनाव का चर्चा शुरू होते ही पूर्व सांसद सुशील रिंकू के करीबी युवा नेता अजय बबल की धर्मपत्नी सुखविंदर कौर बबल द्वारा वार्ड नंबर 51 से टिकट अप्लाई की है।यह वार्ड पहले 41 हुआ करती थी जालंधर वेस्ट हल्के में पड़ते इस वार्ड में अजय बबल लोगो के साथ जमीनी स्तर पर जुड़े हुए है और पिछले दस बारां सालो से इस वार्ड में काफी सक्रिय है उन्होंने आज जिला महामंत्री अशोक सरीन रिक्की की मैजूदगी में फार्म जमा करवा दिए।अजय बबल पार्टी के हर मोर्चे पर डटे रहे भाजपा को जालंधर में मजबूत करने के लिए उन्होंने अहम भूमिका निभाई है।उधर वार्ड नंबर 51 के निवासियों का कहना है कि अगर अजय बबल की धर्मपत्नी सुखविंदर कौर चुनाव लड़ती है तो उनकी जीत पक्की है।






































