आज जिला जालंधर, रेड क्रॉस दवारा चलाए जा रहे चाइल्ड वेलफेयर काउंसिल की ओर से वीर बाल दिवस का प्रोग्राम रेड क्रॉस हॉल में बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ करवाया गया।
चाइल्ड वेलफेयर काउंसिल जालंधर के वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती प्रोमिल दादा, श्रीमती ज्योति सगी खज़ान्ची , श्रीमती शैली अग्रवाल जॉइंट सेक्रेटरी,श्रीमती नीना सोंधी वाइस चेयरपर्सन, श्रीमती पर्मिंदर् बेरी,श्रीमती किमी जुनेजा,उपस्थित हुए। श्रीमती प्रोमिल दादा ने बताया कि यहां से प्रथम स्थान पर आने वाले बच्चों को अमृतसर में स्टेट लेवल मुकाबले में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा |आज के प्रोग्राम में बच्चो ने शबद्/भजन और कुछ बच्चो ने पेपर रीडिंग का बहुत ही अच्छे और सरल ढंग से प्रस्तुति की|आज के जज मेहमान मैडम डॉ रीतू भरद्वाज ,मैडम अनुराधा, मैडम सीमा एवम् मैडम रीना, श्रीमान डॉ दीपक वर्मा ,श्रीमती लवप्रीत ने बहुत ही अच्छी जजमेंट की और बच्चो को सम्मानित किया| आज के प्रोग्राम में कुल 80 बच्चों ने भाग लिया | अंत में सभी चाइल्ड वेलफेयर काउंसिल की मेंबर ने प्रथम द्वित्य तृतीय स्थान में आने वाले बच्चो की शिर्ल्ड दे कर संमानित किया|






































